Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले में आदिवासी किशोरी के साथ यौन शोषण और हत्या किये जाने की घटना के बाद भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi) रानीश्वर के कुचियाडाली गांव पहुंचे। यह वही गांव है, जहां आदिवासी लड़की रहती थी। यहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका और बांग्लादेश से सटे इलाके में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे मामलों को लेकर एनआईए से जांच होनी चाहिए। मौके पर उन्होंने कहा कि परिवार वालों के दर्द भरे ख़ामोश चेहरे को देख कर सबकुछ समझा जा सकता है।
परिजनों के मुताबिक, किशोरी मजदूरी करने दुमका गयी थी। वह कभी-कभी मौसी के घर जामा थाना क्षेत्र में रह जाया करती थी। इसी क्रम में आरोपी युवक राज मिस्त्री अरमान अंसारी से उसकी दोस्ती हो गयी। परिजनों का आरोप है कि श्रीअमड़ा निवासी अरमान ने शादी का प्रलोभन देकर पहले उसका दुष्कर्म किया। इस क्रम में 4 माह की गर्भवती हो जाने पर किशोरी शादी का दबाव बनाने लगी। इस कारण अरमान ने रास्ते से हटाने के लिए पहले किशोरी की हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया।
दुमका में अरमान अंसारी ने जिस नाबालिग संताल-आदिवासी बच्ची को बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया था, उसके घर पंहुचा हूँ।परिवार वालों के दर्द भरे ख़ामोश चेहरे को देख कर सबकुछ समझा जा सकता है।
अपने संतान को ऐसे राक्षसों के हाथ खोने का दर्द क्या होता है, यह मुझे भी पता है। pic.twitter.com/LpEMerf2nL
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 4, 2022
वहीं, दुमका के एसपी ने कहा है कि दुमका में पेड़ से लटकी मिली मृतक आदिवासी युवती नाबालिग है। आरोपी अरमान अंसारी पर आईपीसी, एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पता चलेगा कि वह गर्भवती थी या नहीं। उन्होंने बताया कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
Average Rating