Jharkhand: नवजात को मिलेगा दूध, रांची सहित चार जिलों में जल्द खुलेंगे मां का दूध बैंक…

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 41 Second

रांची: बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां का दूध सबसे जरूरी है। जन्म के बाद 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है. यह बच्चे काे न केवल पोषण देता है, बल्कि स्वस्थ जीवन की बुनियाद को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाता है. लेकिन कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्हें मां का दूध नहीं मिल पाता.

ऐसे में बच्चे कमजोर पड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए झारखंड के 4 जिलों रांची, दुमका, हजारीबाग और बोकारो में ‘मां का दूध बैंक’ (Human Milk Bank) खुलेगा. झारखंड सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है. इन बैंकों की स्थापना पर 1.60 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

दरअसल, मिल्क बैंक की स्थापना से ऐसे नवजात, जिनकी मां किसी शारीरिक अक्षमता या किसी घातक मेडिकेशन के कारण स्तनपान नहीं करा पातीं, या प्रसव के बाद मां को काफी कम दूध आता हो, उनके लिए वरदान साबित होगा. इससे राज्य में नवजात मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा.

हालाकिं, मां का दूध बैंक में मांएं स्वेच्छा से दूध दान करेंगी. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. दूध खराब न हो और बच्चों को यह आसानी से मिल सके, इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। यह एक सुविधा केंद्र जैसा होगा, जहां दान किए गए दूध का संग्रह होगा. उसकी स्क्रीनिंग, प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण की व्यवस्था होगी.

स्वीकृति आदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस योजना के क्रियान्वयन में उच्चतम गुणवत्ता मानदंडों का पालन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी वहां तैनात तकनीकी पदाधिकारी की होगी। बैंक के सुचारू रूप से संचालन के लिए अस्पताल के किसी अधिकारी या कर्मचारी को दायित्व सौंपा जाएगा, जो दूध का पूरा लेखा-जोखा रखेंगे.

आपको बता दें की इस बैंक में दूध को 6 महीने तक स्टोर करके रखा जा सकेगा. इसे स्टोर करने के लिए पाश्चराइजेशन यूनिट, रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीज और आर-ओ प्लांट जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं, भारत में सबसे पहले ह्यूमन मिल्क बैंक की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इस बैंक की शुरुआत ब्रेस्ट मिल्क फाउंडेशन (Breast Milk Foundation) ने की थी, जिसका नाम है अमारा मिल्क बैंक (Amara Milk Bank)। यह दिल्ली-एनसीआर में दूध की आपूर्ति कर रहा है. स्थापना के बाद से अब तक इस बैंक ने करीब 6000 बच्चों की जान बचाई है. हाल ही में ओडिशा में भी ऐसा ही अब ह्यूमन मिल्क बैंक खुला है. अब झारखंड में खुलने वाला है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment