Jharkhand News: झारखंड के सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से नई शिक्षा नीति से पढ़ाई की जाएगी. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रांची में स्कूलों के प्रिंसिपल की क्लास होगी. इसमें एकेडमिक के साथ-साथ प्रशासनिक टिप्स दिए जाएंगे, ताकि नई टेक्नोलॉजी के साथ नए सिलेबस की पढ़ाई स्कूलों में की जा सके.
दरअसल, पहले चरण में 80 प्रखंडस्तरीय आदर्श बाल विद्यालयों के प्राचार्यों को ट्रेनिंग के लिए चुना गया है. इन्हें 27 से 31 जनवरी तक आईआईएम रांची में प्रोफेशनल्स ट्रेनिंग देंगे. वर्कशॉप का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे. प्राचार्यों के रहने और खाने की व्यवस्था झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (JCERT) में की गई है.
वहीं, “न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रशिक्षण देने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसमें प्रशिक्षण पाने वाले प्रिंसिपल नवाचार के साथ बच्चों को अध्यापन का कार्य करेंगे.”
Average Rating