Crime In Jharkhand: गुमला जिले से एक डायन बिसाही का मामला सामने आया है. यहां डुमरी के करंज टोली गांव के चेतन एक्का ने रविवार की आधी रात को डायन बिसाही का आरोप लगाकर अपनी चाची कृपा खेस की टांगी से काटकर हत्या कर दी. चाची की हत्या के बाद भी हत्यारा रुका नहीं और अपने चाचा तिंतुस एक्का पर भी हमला कर दिया। चाचा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
चेतन एक्का इसके बाद भी नहीं रुका और पड़ोसी हेरमन कुजूर के घर में घुस गया और हेरमन को भी मारने की प्रयास की। हेरमन ने भी किसी तरह से भागकर जान बचाई.
दरअसल, हत्या के आरोपी चेतन एक्का ने सोमवार को डुमरी थाने में सोमवार को आत्म समर्पण कर दिया। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.
आपको बता दें की करंजटोली गांव में हुई हत्या के इस मामले में डुमरी पुलिस ने डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपी नवीन चेतन एक्का को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए हथियार टांगी को जब्त कर लिया है.
वहीं, थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के मुताबिक, तिंतुस एक्का ने डुमरी थाने में अपनी पत्नी कृपा खेस की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपी द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही गई है जबकि प्राथमिक जांच में डायन बिसाही की बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
Average Rating