Jharkhand News: झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी, पीएलएफआई, टीपीसी, जेजेएमपी के शीर्ष 75 फरार उग्रवादियों के खिलाफ सरकार ने नये सिरे से ईनाम का घोषणा किया है।
आपको बता दें की राज्य सरकार ने नए सिरे से भाकपा के 3 माओवादियों पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, सेंट्रल कमिटी मेंबर असीम मंडल उर्फ तिमिर व पतिराम मांझी उर्फ अनल दा पर 1 करोड़ का इनाम रखा है. इनामी उग्रवादियों की सूची में PLFI के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का भी नाम शामिल है. गृह विभाग ने तिलकेश्वर पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। इसी साल जनवरी में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वर्तमान में वह जेल में बंद है.
PLFI सुप्रीमो समेत 6 सैक कमांडरों पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर अब 25 लाख का इनाम है. माओवादियों के सैक कमांडर करमचंद हांसदा उर्फ चमन, लालचंद्र हेंब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव, अजय महतो उर्फ टाइगर पर 25 लाख का इनाम है.
हालाकिं, 15 लाख ईनामी नक्सलियों में माओवादी कुंबा मुर्मू उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ वासुदेव, सर्वजीत यादव उर्फ नवीन, छोटू खेरवार, पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा, टीपीसी के आक्रमण गंझू, भाकपा माओवादी कृष्णा हांसदा, रामप्रसाद मार्डी, नितेश यादव, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, बेला सरकार, गणेश भारती पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है।
दरअसल, माओवादी एरिया कमांडर लाजीम अंसारी, पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह, पीएलएफआई के बलराम लोहरा, सागेन अंगरिया, टीपीसी के करीम जी पर दो लाख का इनाम घोषित है। जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिंद्र महतो, टीपीसी के विरेंद्र गंझू, संतोष गंझू, सहेंद्र यादव, पीएलएफआई के सुखराम गुडिया, सामुएल बुढ़, माओवादी कैडर मेरिना सिरका, पांचा उरांव, मीता उर्प नयनतारा, लक्ष्मण राय पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
वहीं, तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख का इनाम है साथ ही टीपीसी के शशिकांत उर्फ आरिफ जी, माओवादी जोनल कमेटी सदस्य रामदयाल महतो, मृत्युंजय जी, मुनेश्वर गंझू, अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया जी, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा, माओवादी मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, साहिबराम मांझी, विवेक यादव, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, चंदन सिंह खेरवार, गोदराय यादव, अभिजीत यादव पर 5 लाख का इनाम घोषित हुआ है.
Average Rating