Latehar: झारखंड के लातेहार में अनोखी शादी रचाई गई. यहां नक्सली संगठन JJMP ने प्रेमी जोड़े की शादी करायी है. दरअसल, अलग-अलग जाति का होने के वजह से दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे. ऐसे में प्रेमी जोड़े ने नक्सली संगठन से शादी कराने का आग्रह किया. इसके बाद पूरे रीति-रिवाज से बतातकला के जंगल में रात में इनकी शादी करायी गयी. इस दौरान पुरोहित ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाह कराया. शादी के मौके पर आई ग्रामीण महिलाओं ने शादी की सभी रस्में निभाईं. जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा और एरिया कमांडर शिवा के अलावा ग्रामीण शादी के गवाह बने.
बताया जा रहा है कि लातेहार सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के बतातकला गांव के युवक आकाश लोहरा (पिता-कर्म लोहरा, मनिका लाली) का प्रेम प्रसंग पिछले डेढ़ साल से सदर थाना क्षेत्र के पोचरा पंचायत के हुटार गांव निवासी सुकांति कुमारी (पिता स्व मुनेश्वर उरांव) के साथ चल रहा था. प्रेमी जोड़े अलग-अलग जाति के थे. इस के वजह से दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे. तब प्रेमी युगल ने इस बात की जानकारी उग्रवादी संगठन JJMP के उग्रवादियों को दी. इसके बाद नक्सली संगठन जेजेएमपी ने दोनों की शादी कराने की योजना बनायी. उग्रवादी संगठन JJMP ने शिव मंदिर में रविवार की देर शाम प्रेमी युगल की शादी करायी. शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी गयी.
वहीं, विवाह के मौके पर आए ग्रामीण महिलाओं ने शादी की सभी रस्मों को पूरे रीति रिवाज के साथ पूरा किया. महिलाओं ने इस मौके पर शादी के कई गीत भी गाये. इस मौके पर JJMP के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा और एरिया कमांडर शिवा के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
Average Rating