रांची : झारखंड में घोटाले की जांच कर रहे ED अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरोपियों के द्वारा ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर को भी पत्र लिखा गया है. कहा जा राह है कि अब ईडी कई अधिकारियों को समन भेज सकती है.
झारखंड में जमीन घोटाला..
वहीं अवैध खनन घोटाला समेत कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच से जुड़े ED के अधिकारियों को न सिर्फ फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई थी, बल्कि ईडी के दो अफसरों को तो नुकसान पहुंचाने के लिए आरोपियों ने झारखण्ड के एक गैंगस्टर से भी संपर्क साध लिया था. रांची जेल में बंद गैंगस्टर के एक गुर्गे से इस बाबत आरोपियों ने बैठकर प्लानिंग भी की थी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद ED के द्वारा शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गई. इससे पहले ईडी को यह भी जानकारी मिली थी. कि ईडी के एक अफसर को धुर्वा में एसटी-एससी केस में आरोपित करने के बाद नए सिरे से गंभीर किस्म के आरोप में फंसाने की साजिश जेल से ही रची गई थी. खबर यह भी मिली है कि आरोपियों ने ईडी अफसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले नक्सलियों से संपर्क किया था, लेकिन नक्सलियों ने इस मामले में पड़ने से साफ इंकार कर दिया था.
ED अधिकारियों की बढ़ाई गई सुरक्षा :
वहीं, दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी अफसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को दी गई है. खबर यह भी है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा एक पत्र भी राज्य पुलिस को भेजा गया है, जिसमे ईडी अफसरों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया गया है.
ईडी के रडार पर जेल प्रशासन:
सूत्र बताते है कि जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन के द्वारा भी मदद पहुंचाई जा रही थी! जेल में बंद आरोपी एप्पल के फेस टाइम एप के जरिए बाहर के लोगों के संपर्क में आए थे. इसी सूचना पर ED की टीम राजधानी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में शुक्रवार की शाम छापेमारी के लिए पहुंची थी. ईडी ने जेल में बंद आरोपियों के वार्ड को भी खंगाला था, लेकिन उस दौरान किसी के पास से मोबाइल नहीं मिला. इस दौरान आरोपियों से जेल के भीतर पूछताछ भी की गई. इससे पहले ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े ईसीआईआर में कोर्ट से जेल में छापेमारी संबंधित वारंट हासिल किया था.
Average Rating