Khunti :झारखंड के खूंटी जिले में उत्तर प्रदेश के 2 मुस्लिम फेरीवालों का अपहरण कर लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आयी है. फेरीवाले किसी तरह अपनी जान बचाई है. पीड़ित फेरीवालों के नाम मो.आसिफ और मो. गुलजार नाम हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के मेरठ लखीपुरा इलाके के रहने वाले हैं. खूंटी में वो किराये के मकान में रहकर फेरी का काम करते है.
बताया जा रहा है कि मेरठ से आये फेरीवाले चादर बेचने का काम करते हैं. मो. आसिफ और मो. गुलजार अपनी स्कूटी और बाइक से चादर की बिक्री करने के लिए गुरुवार सुबह मुरहू थाना के बिंदा गांव पहुंचे थे. यहां से दोनों जीवनटोला होते सरवदा मार्ग गये. यहीं से 3 बाइक में आए 8 अपराधियों ने दोनों फेरीवाले का अपहरण कर पास के जंगल ले गये.
फेरीवालों के अनुसार, अपराधियों ने दोनों को पेड़ से बांधकर पिटाई की और उसके बाद उनसे लूटपाट की. इसी दौरान में मो. आसिफ किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रहा जबकि मो. गुलजार अपराधियों के कब्जा में ही रहा. मो. आसिफ खूंटी आकर शाम में ही खूंटी थाना को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और अनहोनी की आशंका को लेकर खूंटी पुलिस शुक्रवार सुबह मो. गुलजार की तलाश में सरवदा इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इधर मो. गुलजार के अनुसार, वह भी रात में ही अपराधियों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. लेकिन रात में वह रास्ता भटक कर बीरबांकी की तरफ चला गया. जहां से शुक्रवार दोपहर एक ऑटो से वो खूंटी लौटा. वहीं, मो. गुलजार ने पुलिस को अपनी वापसी की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर पूरी मामले की जानकारी ली. फेरीवाले की चादर और मोबाइल गायब है, दोनों फेरीवाले काफी डरे सहमे हैं, इनके जानने वालों ने उनका इलाज कराया.
इधर DSP अमित कुमार ने बताया कि दोनों फेरीवाले की सकुशल वापसी हो गयी है. बाइक और स्कूटी भी बरामद कर लिया गया है, मुरहू थाना में FIR दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज घटनास्थल का जायजा लिया जाएगा और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating