Crime In Jharkhand: झारखंड के गोड्डा जिला से एक दर्दनाक मामला सामने आई है। यहां सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार पाठक ने पनवाड़ी की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस वारदात की वजह महज सिगरेट (Cigarette) का विवाद था। जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2021 को लखन टुडू और राजकुमार संजय मंडल की दुकान पर पहुंचे. वहां उन्होंने सिगरेट मांगी। लेकिन दुकानदार संजय ने कहा कि सिगरेट नहीं है।
इसी मामूली से विवाद के बाद लखन और राजकुमार लाठी-डंडों से लैस होकर संजय मंडल की दुकान पर आए और मारपीट शुरू कर दी. हमले में संजय का सिर फट गया । उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक संजय की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
सरकारी वकील ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों आरोपियों के खिलाफ 18 अप्रैल 2021 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. न्यायालय द्वारा 23 अगस्त को दोनों अभियुक्तों पर अपराध के आरोप तय किए गए थे. अभियोजन पक्ष द्वारा 10 गवाहों की गवाही हुई. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया.
Average Rating