Dubai: मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का सफर थम गया था. अब 140 दिन के ब्रेक के बाद UAE में इस टूर्नामेंट को पूरा किया जाएगा.
दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीम रही हैं. मुंबई ने अबतक पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा किया, तो चेन्नई ने तीन बार खिताब जीता है. इसलिए आज का मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. वहीं, भारतीय टाइमिंग के मुताबिक रविवार शाम 7ः30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर होगा. अगर चेन्नई की टीम जीती तो वह पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर आ जाएगी.
अभी दिल्ली के 12 और चेन्नई के 10 अंक हैं. चेन्नई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, लिहाजा एक समान अंक होने पर वह दिल्ली से आगे निकल जाएगी. मुंबई की टीम जीत की स्थिति में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. मुंबई के अभी 8 अंक हैं. वहीं, IPL में मुंबई की टीम चेन्नई पर हमेशा भारी पड़ी है. अब तक हुए 33 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मुंबई एकमात्र टीम है जिसने IPL में चेन्नई के खिलाफ हार से ज्यादा जीत हासिल की है.
Average Rating