बड़कागांव :क्षेत्रीय विधायक अंबा प्रसाद द्वारा मुहर्रम के मौके पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी इमामबाड़ा के खिलाड़ियों को जर्सी सहित ताजिया के लिए सहयोग किया गया. इस अवसर पर बड़कागाँव, केरेडारी और पतरातू प्रखंड के विभिन्न स्थानों डाड़ी, सिंदवारी , नगड़ी , चेपा , कनकी डाड़ी, मुस्लिम मोहल्ला, राय मोहल्ला , चंदौल , मोहगाई , बादम समेत कई जगह पर विधायक, उनके भाई इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज के द्वारा सामान वितरण किया गया.
विधायक अंबा प्रसाद ने मुहर्रम के मौके पर प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा हजरत हसन हुसैन की शहादत को याद करते हुए मुहर्रम पर्व मनाया जाता है, हजरत हुसैन साहब ने शहीद होकर भी इंसानियत के परचम को ऊंचा रखा था. मोहर्रम के दिन ही हजरत इमाम हुसैन साहब द्वारा कुर्बानी मानवीय आदर्शों के लिए त्याग और बलिदान की प्रेरणा देती है. अंबा प्रसाद ने कहा कि हिंदू समुदाय का सावन का पवित्र महीना और मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम का पवित्र महीना साथ में चल रहा है. विधायक ने क्षेत्रवासियों से सभी त्योहारों को साथ में आपसी सदभाव,शांति,भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही.
Average Rating