नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि चेतन शर्मा ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए थे. इसके बाद वह लगातार विवादों में बने हुए थे। अब उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. इसी बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने सुझाव दिया है कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बना दिया जाए।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने BCCI को सुझाव देते हुए कहा है कि- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नया चीफ सेलेक्टर बनाया जाना चाहिए। दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘एमएस धोनी से एक बार बीसीसीआई अधिकारियों को बात करनी चाहिए. उन्हें पता करना चाहिए कि धोनी का प्लान क्या है और वह क्या चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं। अब वक्त आ गया है कि बीसीसीआई, रोजर बिन्नी और जय शाह (Roger Binny and Jay Shah) सख्त कार्रवाई करें और एक नई चयन समिति बनाए।’
उन्होंने आगे कहा की बीसीसीआई को चयन समिति में अब नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है। एमएस धोनी का दिमाग कमाल का है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब ऐसा है तो उनके जैसा खिलाड़ी चयन समिति में क्यों नहीं है…
वहीं, धोनी फिलहाल आगामी IPL की तैयारी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह सेशन धोनी के लिए आखिरी IPL हो सकता है।
Average Rating