Ranchi :भाजपा सांसद निशिकांत दूबे (MP Nishikant Dubey) ने फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर हमला बोला है. बीते दिन हेमंत सोरेन खदान लीज मामला और शेल कंपिनयों के मामले में CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के वकील और मैनेजर दोनों फेल हो गए. अब उन्हें कौन बचाएगा. अब झारखंड के राज्यसभा टिकट में CM जी कैसे निर्णय करेंगे?
अब झारखंड के राज्यसभा टिकट में मुख्यमंत्री जी कैसे निर्णय करेंगे? सुप्रीम कोर्ट में वकील व मैनेजर दोनों फेल हो गए । भारत की न्यायपालिका ईमानदारी से क़ानून पर चलती है,दबाव से नहीं? दूसरा झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई १ जून तय की, तबतक राज्य सभा का चुनाव सम्पन्न । जय हो
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022
भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि भारत की न्यायपालिका (Judiciary) ईमानदारी से कानून पर चलती है, दबाव से नहीं? झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में 1 जून को सुनवाई निर्धारित होने पर संसद ने कहा कि तब तक तो राज्यसभा की उम्मीदवारी तय हो जाएगी. वहीं, संसद निशिकांत दूबे ने एक ट्वीट में कहा कि झारखंड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना गुमराह किया जा रहा है , न्यायालय ने यह कहा कि यदि व्यक्ति नहीं तो उच्च न्यायालय ख़ुद संज्ञान ले सकता है. जॉंच चलती रहेगी,उच्च न्यायालय सभी क़ानूनी पहलुओं को देखे. कुछ लतखोर को यह बात समझ नहीं आई.
झारखंड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना गुमराह किया जा रहा है , न्यायालय ने यह कहा कि यदि व्यक्ति नहीं तो उच्च न्यायालय ख़ुद संज्ञान ले सकता है,@dir_ed की जॉंच चलती रहेगी,उच्च न्यायालय सभी क़ानूनी पहलुओं को देखे। कुछ लतखोर को यह बात समझ नहीं आई
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022
Average Rating