Jharkhand News: अब झारखंड के बच्चे ब्रिटेन में ले सकेंगे उच्च शिक्षा, राज्य सरकार और यूके गवर्नमेंट के बीच हुआ एमओयू

jharkhandtimes

MoU signed between Jharkhand Government and UK Government
0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

Ranchi :झारखंड सरकार (Jharkhand Government) और यूके गवर्नमेंट (UK Government) के बीच मंगलवार को MOU हुआ है. इसके तहत मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत UK में उच्च शिक्षा लेने का मौका मिलेगा. झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और एलेक्स एलिस ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया (Alex Ellis British High Commissioner of India) की उपस्थिति में यह करार हुआ है.

इस मौके पर झारखंड सरकार एवं फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ डेवेलपमेंट ऑफिस यानी FCDO यूके गवर्नमेंट के बीच MOU साइन किया गया. वहीं, इस दौरान शेवनिंग मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना 2023 लॉन्च किया गया. इसके तहत झारखंड के 25 छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा (Higher Education) लेने की व्यवस्था है. जिसमें 5 छात्रों को ब्रिटिश गवर्नमेंट और झारखंड सरकार के द्वारा संयुक्त रुप से सुविधा दी जाएगी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहली बार जब यहां से बच्चों को यूके भेजा गया था तो केवल ट्रायबल बच्चे ही थे. मगर बहुत कम वक्त में ही भारत सरकार और यूनाइटेड किंगडम से झारखंड को सहयोग मिला. राज्य में आर्थिक कमी के वजह से यहां के छात्र विदेश में पढ़ाई नहीं कर पाते थे. इसी के तहत यहां से छात्रों को विदेशों में आर्थिक सहयोग देकर पढ़ने के लिए भेजा जाता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मरांग गोमके को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ना केवल झारखंड बल्कि विदेशों में नाम रोशन किया है. CM सोरेन ने कहा कि आने वाले वक्त में राज्य सरकार अन्य क्षेत्रों में भी यूके गवर्नमेंट के साथ करार कर काम करेगी. वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एलेक्स एलिस ब्रिटिश हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया के अलावा कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री हफीजुल अंसारी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई मौजूद रहे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment