घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, किसी ने नहीं की मदद, जानें क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Mother daughter died due to house fire
0 1
Read Time:3 Minute, 20 Second

झारखंड : खूंटी जिला में आग से मां और बेटी की मौत हो गयी है, शहर के बीचोंबीच स्थित SSS स्कूल के पीछे अमृतपुर गांव के एक घर में आग लगने से मां और बेटी की मौत हो गई। इस घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया है।

खूंटी में घर में आग लगने की दुर्घटना को लेकर कहा जा रहा है कि तीन महिला एक घर में रहती थीं। मंगलवार सुबह घर में शार्ट सर्किट लग गयी। इस आग की चपेट में पूरा घर जल गया. इसमें 75 वर्षीय सुशाना कच्छप और उनकी 35 वर्षीय मूक-बधिर पुत्री पुष्पा कच्छप की मौत हो गयी. सुबह लगभग 5 बजे घटना की सुचना खूंटी थाना को मिली। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घर में लगी आग को किसी तरह बुझाया, इसके बाद घर से मां और बेटी के लाश को बाहर निकाला. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

इस दुर्घटना को लेकर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि स्थानीय द्वारा पुलिस को सुबह 5 बजे सूचना दी गई थी। हालांकि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बिजली विभग द्वारा पावर कट करवा दिया. इसके बाद घर में लगी आग को बुझाकर, शव को घर से बाहर निकाला गया. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक अनुसंधान में शार्ट सर्किट के वजह से आग लगने प्रतीत होता है लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मदद के लिए आवाज भी नहीं लगा पाई लाचार मां-बेटीः वृद्धा सुशाना कच्छप अपनी मूक-बधिर पुत्र और परिवार के साथ मिलकर मुर्गी और बकरी पालन करती थीं। जिस समय घर में आग लगी उस वक्त घर के अंदर मुर्गी और बकरियां भी बंद थी। आग को देखकर परिजन पहले मुर्गी और बकरियों को घर से बाहर निकाला लेकिन भीतर सो रही मां और बेटी का ख्याल किसी को नहीं आया, घर में आग लगने के बाद भी लाचार वृद्धा और उनकी मूक-बधिर पुत्री मदद के लिए भी किसी को पुकार नहीं सकी।

इधर परिजन भी मुर्गी और बकरियों को बाहर निकालने में मशगूल रहे. उनको बाहर निकालने तक घर में आग की लपटें उठने लगीं किसी ने भी हिम्मत नहीं किया घर के अंदर जाकर उन्हें खोज करे। जिसके बाद परिजन घर के ही बाहर मां बेटी का इंतजार करने लगे। लेकिन तब तक बहुत लेट हो गया था, आग में जलने से उन दोनों की मौत हो चुकी थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment