चूल्हे की चिंगारी से तहस-नहस परिवार, आग लगने से मां और 4 बच्चे जिंदा जले

jharkhandtimes

UP News
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर के चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में जलकर एक मां और उसके 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृत बच्चों की उम्र 14, 10, 12 और 6 साल है। अचानक एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। यहां आग एक झोपड़ी में लगी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में मौजूद एक ही परिवार के मां और उसके 4 बच्चों की जल कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी,डीएम, एसपी, एसडीएम, स्वस्थ्य विभाग की टीम सहित भारी संख्या मे पुलिस फोर्स पहुंची।

जानकारी के लिए आपको बता दें की जब तक गांव में दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक सभी की घर के अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने सभी मृतक के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद जिलाधिकारी ने दैवी आपदा कोष से मृतकों को 4 -4 लाख रुपये देने की ऐलान की है. इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है। बच्चों का पिता और मृतक महिला का पति रमा शंकर राजभर बाहर रहता है। मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव मे यह मामला हुई है।

दरअसल, घटनास्थल पर मौजूद मऊ के डीएम अरुण कुमार ने बताया कि यह थाना कोपागंज क्षेत्र के शाहपुर गांव का मामला है। इसमें रात में करीब 9 बजे सूचना मिली की गांव की एक मंडई में आग लग गई है और कुछ लोगों की इसमें मृत्यु हो गई है। तत्काल मेरे द्वारा और एसपी के द्वारा मौके का स्थानीय निरीक्षण किया गया है और यहां पर मेडिकल और फायर विभाग की टीम को बुलाया गया।

वहीं, मौके पर आने पर पता चला कि चूल्हे की आग की वजह से ही यह घटना हुई है। इसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है. यहां पर तत्काल हमारी जो राहत के टीम है उसको भेजा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment