Ranchi: झारखंड के रांची में 27 जुलाई से 800 से ज्यादा सूअरों की अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African Swine Fever) से मौत हो चुकी है. एहतियाती कदम उठाने के लिए सभी 24 जिलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है. सूअर पालकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अफ्रीकी स्वाइन फीवर पहला केस फरवरी 2020 में असम में पाया गया था. शुरुआती जांच में ये पाया गया है कि यह बीमारी जंगली और घरेलू दोनों ही सूअर को प्रभावित करता है.
इधर, राज्य पशुपालन निदेशक शशि प्रकाश झा के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (National Institute of High Security Animal Diseases) भोपाल में जांच के लिए भेजे गए थे. झारखंड में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से करीब 1,000 सूअरों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, अभी तक के तफ्तीश में पाया गया है कि यह रोग सूअरों से इंसान में नहीं फैलता है.
अधिकारी प्रकाश झा ने बताया कि हालात की गंभीरता को भांपते हुए पशुपालन विभाग (Department of Animal Husbandry) ने ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ की सूची और एक टोल फ्री नंबर (18003097711) जारी किया है. अब तक सूअरों की मौत रांची जिले से हुई है, लेकिन एहतियाती कदम उठाने के लिए सभी 24 जिलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही सूअर के मांस की बिक्री को रोकने के लिए कह दिया गया है.
Average Rating