Crime In Jharkhand: रामगढ़ में 3 दर्जन से ज्यादा लोग ठगी का शिकार, लेडी ठग ने लोन दिलवाने के नाम पर किया 80 लाख रुपये ले कर फरार

jharkhandtimes

More than 3 dozen people cheated in Ramgarh
0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

Ramgarh :झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के सुंदरनगर मोहल्ले में करीब 80 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस फर्जीवाड़े का शिकार 3 दर्जन से अधिक गृहिणी शिकार हुई हैं. ठगी की मास्टरमाइंड (Mastermind) बताई जा रही प्रमिला देवी नामक महिला अपने पति के साथ भुरकुंडा से फरार हो गई है. ठगी का शिकार बनीं महिलाओं ने शनिवार को भुरकुंडा थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि प्रमिला देवी ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें ठगा है. वहीं, बताया गया कि प्रमिला देवी लोन दिलवाने के नाम पर महिला समूह बनाती थी. फिर खुद अगुआ बन कर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पास बुक अपने पास रख लेती थी. प्रमिला देवी बैंक से लोन की प्रक्रिया पूरी होने पर महिलाओं के खाते में आया पैसा ले लेती थी. इसके एवज में उनका जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा करवाने और लोन की रकम चुकाने का झांसा देकर लोन का राशि खुद रख लेती थी. प्रमिला ने महिलाओ को कई बैंकों से लोन दिलवाया. इनमे बंधन बैंक, उत्कर्ष फाइनेंस, इंसाफ माइक्रो, जेना बैंक, आशीर्वाद बैंक समेत दर्जन भर बैंक और माइक्रो फाइनेंस शामिल हैं. ठगी के इस मामले के संज्ञान में आने के बाद भुरकुंडा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि प्रमिला देवी ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें ठगा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment