Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची समेत राज्य में तापमान से ज्यादा उमस ने लाेगाें काे परेशान कर रखा है. अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रह रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आ रही नमी और स्थानीय गर्म हवाओं से उमस के वजह से लोग परेशान हैं. वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बताया कि सोमवार-मंगलवार को झारखंड के कई जिलों में लू (Heat Wave) चलने के आसार हैं. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बताया कि दिन में उमस भरी गर्मी के बाद शाम में बादल छा सकते है. कुछ क्षेत्रों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. राज्य में 15 जून यानि बुधवार को मॉनसून (Monsoon) के प्रवेश के बाद कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार दिख रहे हैं. वहीं, अभिषेक आनंद ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के वजह से मौसम में बड़े बदलाव हो रहे हैं. यही वजह है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल झारखंड में हीट वेव (Heat Wave) की संख्या बढ़ी है. अब 40 डिग्री तापमान सामान्य गर्मी को दर्शाता है. इससे ज्यादा तापमान होते ही गर्म हवाएं हीट वेव की श्रेणी में आ जाती हैं. हर साल जून माह में लगभग 2 हीट वेव दर्ज होते थे, लेकिन इस साल इसकी संख्या बढ़कर 5-6 हो गई है.
Average Rating