Ranchi: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahto) ने कहा कि एक दल के सदस्यों के आचरण से आहत होकर विधानसभा की कार्यवाही तय समय से एक दिन पहले स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ने कहा कि सत्र छोटा था, उम्मीद थी कि सभी दलों का सकारात्मक सहयोग उन्हें सदन चलाने में मिलता. लेकिन डे वन से ही एक दल के सदस्यों का आचरण और कृत्य संसदीय व्यवस्था के खिलाफ रहा.
विधानसभा के स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सदन सभी का है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन के श्रृंगार हैं. सभी के सहयोग से ही जनहित में सदन के कार्य होते हैं. लेकिन एक दल के सदस्यों के द्वारा जिस तरह का आचरण पेश किया गया वह कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नहीं चाहते हुए भी 4 विधायकों को निलंबित (Suspend) करना पड़ा. स्पीकर ने कहा कि सदन की गरिमा को सदस्य नहीं समझेंगे तो आसन क्या कर सकता है. सदन चलता है तो पूरे राज्य के लोगों की निगाहें इस पर होती हैं.
स्पीकर ने कहा कि जनता को यह अपेक्षा होती है कि उनके प्रतिनिधि उनकी समस्याओं को राज्य के सर्वोच्च पंचायत में रखेंगे. वहीं, पूरा राज्य सुखाड़ की चपेट में है. कार्य मंत्रणा समिति की मीटिंग में यह तय हुआ कि सुखाड़ पर विशेष चर्चा हो. विपक्ष ने इसका भी बहिष्कार किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो इसके लिए वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
Average Rating