Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. राज्य में पूर्व पश्चिम क्षेत्र में बनें मॉनसून ट्रैंच और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के वजह से 4 जुलाई तक बारिश होने की बारिश होने की प्रबल संभावना है. बारिश के बीच वज्रपात, को लेकर मौसम विभाग ने Alert जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने एक जुलाई को भी संताल परगना सहित रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, जमशेदपुर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. कई जिलों में बारिश शुरू भी हो गयी है. अन्य इलाकों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
इस बीच मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने कहा है कि मॉनसून के फिर सक्रिय होने से इन दिनों पूरे झारखंड में बारिश होगी. कई इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है. 30 जून को सबसे ज्यादा धनबाद में 76.2 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक , झारखंड में इस साल अब तक अन्य सैलून के मुकाबले कम बारिश हुई है. झारखंड में इस वक्त तक लगभग 189.5 मिमी बारिश हो जाती थी, लेकिन अब तक मात्र 95.7 मिमी तक ही बारिश हुई है. जुलाई व अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
Average Rating