बिजली संकट पर सीएम ने कहा- पैसा लगता है तो लगने दें पर न हो बिजली कटौती

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

Ranchi: झारखंड में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं, गर्मी के कारण राज्य में लगातार बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इस बीच लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. मंगलवार से ही राज्य में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही है. एक तरफ तापमान बढ़ रहा है, दूसरी तरफ लोड शेडिंग, जिससे लोग गर्मी से बेहाल है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इसे गंभीरता से लिया और विभाग को बिजली कटौती नहीं करने का आदेश दिया।

आपको बता दें की सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से बिजली संकट के संबंध में जानकारी ली। ऊर्जा सचिव ने बताया कि बिजली की मांग बढ़ गयी है. 300 से 400 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की मांग हो गयी है. इस कारण लोड शेडिंग करनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की मांग बढ़ गयी है, तो बाहर से बिजली खरीद कर आपूर्ति करें।

हालाकिं, सीएम ने कहा कि अगले 3 महीने की प्लानिंग के साथ 600 मेगावाट बिजली खरीदें पैसा लगता है तो लगने दें पर बिजली कटौती न हो, जनता को बिजली अबाधित रूप से मिलती रहे, इसकी व्यवस्था करें. इधर सीएम से निर्देश मिलते ही ऊर्जा सचिव सह सीएमडी झारखंड ऊर्जा विकास निगम अविनाश कुमार ने झारखंड बिजली वितरण निगम को अविलंब 600 मेगावाट बिजली खरीदने का निर्देश दिया।

वहीं, राज्यभर में बिजली की लोड शेडिंग जारी रही. शाम 6 बजे के बाद कुछ हद तक हालात सुधरे हैं. पावर एक्सचेंज से 140 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिली। जबकि सिकिदिरी हाइडल से 100 मेगावाट बिजली मिली. इसके बावजूद लगभग 100 मेगावाट की कमी रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment