Mob lynching In Kolkata: पश्चिम बंगाल में 36 वर्ष के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह शख्स कोलकाता में स्थित गैर-रजिस्टर्ड फर्म में काम कर रहा था. मृतक की पहचान अमित रंजन चटर्जी के तौर पर हुई है. इस मामले में कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, चटर्जी को शनिवार रात 6 युवकों ने अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने एमआर बांगुर हॉस्पिटल (MR Bangur Hospital) के डॉक्टर्स को बताया कि वह एक एक्सीडेंट में घायल हो गया था. हालांकि, पुलिस की ओर से पीड़ित को लगी चोटें देखने के बाद संदेह हुआ. घायल व्यक्ति को इलाज के दौरान बचाया नहीं जा सका, उसने कुछ ही वक़्त बाद दम तोड़ दिया.
रीजेंट पार्क पुलिस स्टेशन के ऑफिसर ने बताया, ‘हॉस्पिटल अथॉरिटी ने हमें इसकी जानकारी दी. अस्पताल के स्टाफ ने सोमनाथ चक्रवर्ती नाम के शख्स को पकड़कर रखा था, जबकि 5 लड़के वहां से भाग गए. चक्रवर्ती को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि आपसी झगड़े के बाद चटर्जी के साथ काम करने वाले लड़कों ने ही उसे पीट-पीटकर मार डाला.’
पीड़ित बीरभूम जिले का रहने वाला था. वह पिछले 9 महीनों से प्राइवेट फर्म में काम कर रहा था। यह फर्म लोगों को लोन मुहैया कराता था. वह करीब 2 वर्ष पहले कोलकाता आया था और कुडघाट इलाके में रह रहा था. वहीं, कंपनी के मालिक सुमन मंडल ने बताया कि चटर्जी ने लोगों से फर्म के नाम पर करीब 3 लाख रुपये लिए थे. उसने ये पैसे कंपनी के अकाउंट में जमा ही नहीं किए। जब इसे लेकर हमने उससे बात की तो लड़ाई शुरू हो गई.
Average Rating