Crime In Jharkhand: झारखंड में बढ़ती मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. नये साल के आगाज के साथ पहले ही दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर गिरिडीह में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी. लोगों ने आरोप लगाया कि वह बकरी चोरी करने की प्रयास कर रहा था.
दरअसल, नये साल की शुरुआत के पहले ही दिन झारखंड में हुई इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस व्यक्ति की हत्या की गयी उस पर चोरी, छिनतई सहित अन्य कांडों के आरोपी 44 वर्षीय विनोद चौधरी को ग्रामीणों ने 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे उस वक्त पीट-पीट मार डाला. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सादी गवारो गांव की बतायी जा रही है. मृतक इसी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
हालाकिं, मृतक की पत्नी ने पुराने रंजिश में चोर-चोर का हल्ला कर पति की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मृतक विनोद चौधरी के खिलाफ चोरी, छिनतई व मारपीट के लगभग आधे दर्जन केश मुफ्फसिल थाने में लंबित हैं. व पति का हत्या आरोप लगाते हुए पत्नी रेखा देवी ने सादी गंवारों गांव निवासी बिरालाल टुडू, सोनाकी देवी, बुधन मांझी, मुन्ना मांझी, संजय मुर्मू को नामजद कर एफआईआर दर्ज करायी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरालाल टुडू व उसकी पत्नी सोनाकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें की घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रेखा देवी ने प्राथमिकी में बताया है कि उसका पति मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. 14 दिसंबर को ही वह मुंबई से घर आया था। 31 दिसंबर 2022 को शाम 4.30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुर्गा पहाड़ी निवासी संजय मुर्मू, मुन्ना मांझी उसके घर पर मोटर साईकिल से आया और उसके पति को यह कहकर न्यौता दिया कि नया साल का जश्न साथ मनायेंगे 8 बजे रात आना.
पति 7 बजे शाम को अपनी मोटर साईकिल से दुर्गा पहाड़ी चले गये. जह वह देर रात तक घर वापस नहीं आये तो परिजन खोजबीन करने लगे, पर रात में तो कोई पता नहीं चला. फिर अहले सुबह खोज करने के दौरान रविवार 5 बजे सुबह विनोद चौधरी का शव शादी गंवारों निवासी बिरालाल टुडू के घर के सामने रोड पर पड़ा हुआ पाया गया. पत्नी ने बताया कि मेरे पति को टांगी से तड़पा-तड़पा कर मारा गया है. उसके हाथ-पैर बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया है। शरीर पर कई जगह गहरे जख्म देखा। रेखा का आरोप है कि एक साजिश के तहत मेरे पति पर बकरी चोरी का झूठा आरोप लगाकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया है.
वहीं, हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त बिरालाल टुडू व सोनाकी देवी ने पुलिस को बताया है कि मृतक विनोद चौधरी शनिवार रात लगभग 9 बजे उसके घर में बकरी चोरी करने के लिए घुसा था. इस दौरान जिस घर में वे लोग सो रहे थे, उस कमरे की बाहर से कुंडी लगा दिया। लेकिन जब विनोद चौधरी बकरी खोलकर ले जाने लगा तो बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर अपना रुम का दरबाजा खोलने लगा. जब दरवाजा नहीं खुला तो वह कमरे के भीतर से ही चोर चोर कह कर चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर उसका भाई भतीजा उसके घर पर पहुंचा और विनोद चौधरी को खदेड़कर पकड़ लिया. इस दौरान गांव के और भी कई लोग जुट गए और टांगी, लाठी से उसपर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने कहा कि मृतक की पत्नी रेखा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्त फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को छापामारी जारी है. वहीं पीड़ित पक्ष के दलील की भी जांच की जा रही है. लेकिन यह सच है कि पीट-पीट कर बिनोद चौधरी की हत्या हुई है। इसमें जो भी दोषी हैं उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
Average Rating