Hazaribagh News: बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोंदलपूरा पंचायत के सभी ग्रामों में विधायक ने लगाया अंबा का चौपाल

jharkhandtimes

MLA planted Amba's chaupal in all the villages of Gondalpura Panchayat under Barkagaon
0 0
Read Time:3 Minute, 38 Second

अडानी कंपनी द्वारा जबरदस्ती खनन का प्रयास किए जाने के मामले को विधानसभा में उठाऊंगी- विधायक
क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना है- अम्बा प्रसाद

बड़कागांव: दिन शनिवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्राधीन गोंदलपूरा पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विधायक अंबा का चौपाल लगा। गोंदलपूरा पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर विधायक अंबा प्रसाद का महिलाओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान विधायक अम्बा प्रसाद ने सुदूरवर्ती पंचायत गोंदलपूरा के ग्राम रूदी, सेहदा, चपरी,गोंदलपूरा, गाली इत्यादि ग्रामों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं समाधान की।

विभिन्न स्थलों में लगाई गई अंबा की चौपाल में भारी संख्या में मौजूद महिला पुरुषों ने एक-एक करके विधायक के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, नाली, गली, सामुदायिक भवन इत्यादि को लेकर अपनी माँगें रखीं। विधायक ने इनसे सम्बंधित प्रस्तावों को खुद नोट किया एवं विभिन्न मदों से अनुशंसा की। विधायक ने कहा शीघ्र इन प्रस्तावों के साथ उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर कार्य शुरू करने की बात कही।

अडानी कंपनी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के बगैर सहमति के अधिग्रहण करने का प्रयास को लेकर भी विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की नीतियां समझ से परे है, अदानी कंपनी बगैर वार्ता किए काम करने का प्रयास कर रही हैं जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध करते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने कहा कि इस मामले को विधानसभा तक ले जाएंगे, स्थानीय भू रैयत जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा कंपनी के द्वारा जोर जबरदस्ती कर खनन कार्य नहीं होने दिया जाएगा, और अगर कंपनी जबरदस्ती कार्य करने का प्रयास करेगी तो उन्हें पुरजोर आंदोलन एवं विरोध का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर गोंदलपूरा दुर्गा मंडप से बस्ती होते हुए मंडप तक लगभग एक करोड़ की लागत से होने वाली सड़क निर्माण को लेकर भी विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जन सेवा और क्षेत्र का विकास करना हमारा लक्ष्य एवं विकास की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मकसद है। मौके पर पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment