Jharkhand Politics: विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर हेमंत सरकार पर हमलावर, कहा- क्या मुसलमान केवल वोट देने के लिए पैदा हुए हैं

jharkhandtimes

MLA Irfan Ansari once again attacked Hemant Sarkar
0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

Ranchi :झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डा इरफान अंसारी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कभी हेमंत सोरेन सरकार के लिए भाजपा से लोहा लेते नजर आते हैं, तो कभी अपनी ही सरकार पर हमलावर हो जाते हैं. विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर हमलावर हैं. इस बार हमला उन्होंने रांची हिंसा में मारे गये अल्पसंख्यक समुदाय के 2 युवा मुदस्सिर और मोहम्मद साहिल के परिवार से मिलने के बाद किया है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को विधानसभा परिसर में स्थित मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के कमरे में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग हुई थी. विधायक इरफान इस बात से नाराज थे कि बैठक में रांची हिंसा (Ranchi Violence) और मारे गये दोनों मुस्लिम लड़कों की मौत पर किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई.

वहीं, नाराज विधायक इरफान अंसारी सोमवार की ही देर रात रांची हिंसा में मारे गए लड़कों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गये. इसी बीच जब इरफान अंसारी मुद्दस्सिर (Mudassir) की मां को पैसों से भरा हुआ लिफाफा सौंपते हैं. कहते हैं रोइये मत. हम आपलोगों के साथ हैं. मुलाकात के बीच उनके साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, विधायक राजेश कच्छप और उमाशंकर अकेला भी थे. इस बीच विधायक इरफान ने मुदस्सिर की मां को आर्थिक मदद भी दी. उसके बाद इरफान ने मीडिया से बातचीत में सरकार के मंत्रियों पर ही सवाल उठा दिये. उन्होंने कहा, क्या मुसलमान केवल वोट देने के लिए पैदा हुए हैं.

MLA इरफान यहां तक ही नहीं रुके. उन्होंने कहा, हजारीबाग में रूपेश पांडेय की मौत पृ तो झारखंड सरकार कैबिनेट के आधे मंत्री उनसे मिलने पहुंच गये. लेकिन आज जब रांची हिंसा में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे मारे गये, तो किसी ने चूं तक नहीं की. इरफान ने कहा, हेमंत सरकार (Hemant Government) दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के समर्थन से बनी है. आज जब अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे मारे जा रहे हैं, तो सरकार खामोश है. इरफान इतने नाराज थे कि बैठक बीच में छोड़ दी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment