Ranchi: शुक्रवार को सदन के बाहर अपने ही सरकार के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) मांग करते नजर आए. इस दौरान इरफान अंसारी ने सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकार की मांग की. वहीं, इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड से BJP सरकार को उखाड़ फेंकने में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों का योगदान रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. सरकार के 3 साल हो गए हैं लेकिन जो सम्मान अल्पसंख्यकों को मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारराज्य खंड में 18 फीसदी अल्पसंख्यकों की आबादी है उसमें अंसारी समुदाय कपड़ा बनाता है, लेकिन धोती साड़ी लूंगी योजना के लिए ठेका मुंबई की कंपनी को दे दिया गया. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के साथ इतना भेदभाव क्यों हो रहा है. हर क्षेत्र में आदिवासी दलित से भी नीचे अल्पसंख्यक चले गए हैं क्योंकि 18 सालों में BJP सरकार ने जगह नहीं दी.
Average Rating