जामताड़ा में बिजली व्यवस्था चरमराई, विधायक इरफान अंसारी ने दी ग्रिड तोड़ने की चेतावनी

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

Jharkhand News: अपने क्षेत्र में कम बिजली आपूर्ति से परेशान जामताड़ा (Jamtara) के कांग्रेस विधायक डा.इरफान अंसारी (MLA Dr. Irfan Ansari) ने चेतावनी दी है कि वह ग्रिड तोड़ देंगे और विभाग के कार्यालयों का कामकाज बंद करा देंगे. रविवार को बिजली संकट को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों से बातचीत में अपनी नाराजगी जताई. विधायक ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में सिर्फ 3 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब उनके पड़ोसी जिलों में ठीकठाक आपूर्ति हो रही है तो उनके क्षेत्र को बिजली से क्यों वंचित किया जा रहा है.

दरअसल, इरफान अंसारी ने पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो वह सोमवार को ग्रिड (Power Grid) पर धावा बोलेंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हमारे बच्चे नहीं पढ़ेंगे? वे खुद अंधेरे में हैं. क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक है, जंगली हाथी फसल नष्ट कर रहे है. लोग जनप्रतिनिधि को कोस रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रबंध निदेशक से भी बातचीत की है. ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं थी. वह भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिजली कार्यालयों को जाम कर देंगे. उल्लेखनीय है कि बिजली की कमी के कारण राज्य में लगभग 400 मेगावाट की लोड शेडिंग हो रही है.

वहीं, ऊर्जा विकास निगम ने बिजली खरीद का बकाया चुकाने के लिए ऋण का प्रस्ताव दिया है. राज्य सरकार ने भी पावर फाइनेंस कारपोरेशन (PFC) से 750 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी है. ऋण चुकाने के बाद राज्य में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment