Crime In Jharkhand: धनबाद के BCCL कोलियरी में वर्चस्व को लेकर MLA ढुल्लू महतो-कन्हाई चौहान गैंग भिड़े!, जमकर हुआ फायरिंग, लाठी-डंडे और पत्थर चले

jharkhandtimes

MLA Dhullu Mahto-Kanhai Chauhan gang clashed over supremacy in Dhanbad's BCCL colliery!
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

Dhanbad :धनबाद के BCCL कोलियरी में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. मामला BCCL के एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी की है. जहां कोलडंप में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. खूब मारपीट और पत्थरबाजी की गई है. कई राउंड फायरिंग भी हुई है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही CISF के जवान भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं, इस मारपीट में एक गुट डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का है जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थक है.

विधायक समर्थकों का कहना है कि कन्हाई चौहान रंगदारी से कोल डंप में ट्रक लोडिंग करवाने पहुंचे थे, जिसका विरोध करने पर कन्हाई चौहान के समर्थकों ने लाठी डंडे से मारपीट की, इसके साथ ही बमबाजी की और करीब 10 राउंड फायरिंग भी की. इधर, घटना को लेकर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने विधायक ढुल्लू महतो के ऊपर प्रति टन एक हजार रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कन्हाई चौहान का कहना है कि मेरे द्वारा गोली बम चलवाने की बात बिल्कुल निराधार है. आठ डीओ होल्डर का ऑथराइजेशन लेटर BCCL में जमा किया गया है. थाना प्रभारी द्वारा थाना बुलाया गया था. थाना में कोल डंप में ट्रकों की लोडिंग को लेकर वार्ता होनी थी, इसी दौरान मारपीट गोलीबारी और बमबाजी की थाना प्रभारी को फोन पर सूचना मिली.

कन्हाई चौहान ने बताया कि हर टन एक हजार रंगदारी की मांग विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) कर रहे हैं. रंगदारी नही देने पर कोयला उठाव बाधित रखने की धमकी दी है. कन्हाई चौहान ने कहा कि हमारा अपना 55 दंगल है. हम अपना कोयला 55 दंगल से उठवाने का काम करेंगे. रंगदारी नहीं देने पर दूसरे दंगल में शामिल मजदूरों के द्वारा स्टीम कोयले (steam coal) की जगह ROM कोयला भरवाने की चेतावनी भी दी है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment