Ranchi :पश्चिम बंगाल में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की भारी कैश के साथ गिरफ्तारी के बाद इरफान अंसारी के पिता पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी ने कुछ तस्वीरें जारी कर कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी की पोल खोल दी है. उन्होंने जो तस्वीरें जारी की है, उसमें कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा (मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा) के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने दावा किया है कि इन तस्वीरों से साफ है कि सरकार को अस्थिर करने में अनूप सिंह अहम भूमिका निभा रहे थे.
पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि BJP से झारखंड के हेमंत सरकार (Hemant Government) को खतरा नहीं है, बल्कि कांग्रेस अंतर्कलह में फंसी है. पार्टी में किसी विधायक से कोई मतभेद या नाराजगी है तो झारखंड कांग्रेस आपस में बातचीत कर पार्टी के अंदर की कलह को सुलझा लेना चाहिए. कलह सुलझाने के बदले विवाद को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किनके इशारे पर यह FIR कराया गया है. FIR कराने की जल्दबाजी क्या थी. इस जल्दबाजी का उदाहरण FIR की तारीख है.
बेरमो विधायक अनूप सिंह पर आरोप लगाते हुए फुरकान अंसारी ने कहा कि FIR दर्ज करने की तारीख भी ठीक से नहीं लिखी गई है. अनूप सिंह की बात नहीं बनी तो साजिश रच दी. इसके बाद ही कांग्रेस के विधायकों को बंगाल पुलिस डिटेन किया. उन्होंने कहा कि तीन विधायकों से सरकार नहीं गिर सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी को निलंबित करने के पहले स्पष्टीकरण लेना था. जब आप विधायक के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होते तब आप निलंबित करते. यहां तो पूरी तरह से फंसाने की साजिस की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के कांग्रेस के नेताओं की साजिश है. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है. कांग्रेस के आलाकमान से आग्रह करते हुये कहा है कि झारखंड कांग्रेस में बढ़ रहे अंतर्कलह को खत्म करें, ताकि झारखंड में कांग्रेस मजबूत हो सके.
Average Rating