केरेडारी: बड़कागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के पचड़ा पंचायत के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर अंबा का चौपाल के माध्यम से जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने सिझूआ, पचड़ा,नवाखाप,जोरदाग पहुंचकर ग्रामीणों संग बैठक की एवं उनकी समस्याओं को सुना. दौरे की शुरुआत सिझूआ से की गई एवं उसके बाद पचड़ा पंचायत भवन, नवाखाप चौक तत्पश्चात जोरदाग के शांति भवन मे बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष मौके पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों की समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग में उक्त समस्याओं के निदान के लिए पहल की.
ग्रामीणों ने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, क्षेत्र में जर्जर पड़े सड़क, नाली, पीसीसी, पेयजल, पुल पुलिया निर्माण, जर्जर पड़े बिजली तार को बदलने हेतु मांग की. जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग में वार्ता कर काम को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया. सिझूआ के ग्रामीणों ने पुल निर्माण में भारी अनियमितता बताते हुए जांच की मांग की, वही खराब सड़कों को तुरंत दुरुस्त कराने की मांग की, जिसे विधायक ने तुरंत नोट करके संबंधित विभाग में भेजने का कार्य किया जाएगा. पचड़ा पंचायत के लोगों ने प्रमुख समस्या के रूप में हर एक बिजली पोल में लाइट लगवाने की मांग की जिसे विधायक ने कहा कि यथाशीघ्र इस पर कार्य किया जाएगा. महिलाओं ने पंचायत भवन में हर एक सुविधा बहाल करने महिलाओं के लिए सामुदायिक भवन एवं विकास कार्य में महिलाओं के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की जिस पर विधायक ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि महिलाएं आज पुरुषों से कदम पर कदम मिलाकर साथ में चल रही है.
जोरदाग शांति भवन मे बैठक के दौरान मौजूद महिला पुरुषों ने एनटीपीसी एवं रित्विक कंपनी के खिलाफ जमकर शिकायत की. विधायक के समस्त समस्याओं को रखते हुए कहा कि कंपनी दलालों के माध्यम से बगैर लोगों के अनुमति का खनन कार्य करने का प्रयास कर रही है, आंदोलन करने पर दलालों के माध्यम से झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. सभी बातों को गौर से सुनने के बाद विधायक ने कहा कि कंपनी से उनके हक एवं अधिकारों को दिलाने के लिए मैं सदा उनके साथ खड़ी हूं, ग्रामीण कंपनी के नीतियों के खिलाफ आगे आएं तभी उनके हक एवं अधिकार को पूरा किया जा सकता है. अगर आज ग्रामीणों ने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठाई तो कंपनी अपने निरंकुश नीतियों का इस्तेमाल कर लगातार खनन कार्य करते रहेगी और पूरा क्षेत्र विस्थापन के कगार पर आ जाएगा.
मौके पर मुखिया महेश साव, उप मुखिया कॉलेस्वर महतो, कांग्रेस कमेटी के पंचायत अध्यक्ष बलेसर साव, मुकेश ठाकुर, दशरथ महतो, फूनेश्वर रजक, वर्षा कुमारी, विनय महतो, विकास ठाकुर ,अजय साव, रतन सा बंसी सोसा देवी संतोष साहू सुरेश कुमार,संजू देवी, कृष्ण कांत कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, रामकुमार साव, जागेश्वर साव समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
Average Rating