बड़कागांव: बड़कागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के गरीकला पंचायत के विभिन्न गांव,टोला, मोहल्ला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राणा मोहल्ला अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर, बंडा चीरा, मुस्लिम मोहल्ला, मुख्य चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर बरगद पेड़ के समीप चबूतरे पर पहुंचकर ग्रामीणों संग बैठक की एवं उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद सैकड़ों महिला पुरुषों की समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग में उक्त समस्याओं के निदान हेतु पहल की. क्षेत्र में जर्जर पड़े सड़क, नाली, पीसीसी, पेयजल, पुल पुलिया निर्माण हेतु संबंधित विभाग में वार्ता कर काम को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया.
उन्होंने गरी कला पंचायत के विभिन्न पंचायतों में स्कूटी से दौरा किया. उक्त गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को ज्यादा से ज्यादा चापाकल लगवाने, खराब चापाकलो को सुदृढ़ बनाने, कुआं मरम्मत, पीसीसी निर्माण, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन से जुड़ी समस्याओं को रखा.
वहीं, विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में तेजी लाइ जाएगी आचार संहिता समाप्त होने के बाद सभी पंचायतों का दौरा किया जा रहा है इस दौरान मूलभूत सुविधाओं को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर मुखिया हित नारायण साव, पंचायत अध्यक्ष दिलीप गिरी, मोहम्मद मिनहाज, सलामत अंसारी, महेंद्र रजक, समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
Average Rating