0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
बड़कागांव: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं नवविवाहित दंपति से मुलाकात कर सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी. विधायक अंबा प्रसाद ने इस दौरान में बड़कागांव प्रखंड के चेपाखुर्द निवासी पदुम साव की बेटी के विवाह समारोह, गुरुचट्टी निवासी शिव दयाल महतो की बेटी की शादी, बड़कागांव प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे जी के भतीजा का तिलक समारोह, सिकरी निवासी कैलाश साव की बेटी की विवाह समारोह एवं डोकाटांड निवासी अजित साव के निवास स्थल में प्रीतिभोज में शामिल हुई.
Average Rating