बड़कागांव: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बालिका उच्च विद्यालय बादम को प्रस्वीकृति दिलाने के संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. विधायक अंबा प्रसाद ने मंत्री जगरनाथ महतो को बताया कि हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के ग्राम बादम में स्थित बालिका उच्च विद्यालय का निदेशक, मानव संसाधन विकास विभाग, झारखंड रांची के द्वारा स्थापना अनुमति प्राप्त है और उक्त विद्यालय वर्ष 1989 से विधिवत संचालित है. विद्यालय क्षेत्र के अति पिछड़े ग्रामीणों के द्वारा खोली गई है. जिससे आसपास की पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की काफी छात्राएं लाभान्वित हो रही है.
अंबा प्रसाद ने मंत्री जगरनाथ महतो से खा कि विद्यालय को पूर्ण प्रस्वीकृति देने के संबंध में 3 सदस्य समिति के द्वारा निरीक्षण कर प्रतिवेदन झारखंड अधिविध परिषद के सचिव को भी दिया जा चुका है परंतु वर्तमान तिथि तक स्वीकृति अप्राप्त है एवं प्रस्वीकृति के अभाव में कार्यरत शिक्षकों का अनुदान बंद है. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय का संचालन शिथिल है.
उन्होंने मंत्री जी को बताया कि क्षेत्र के लगभग 12 पंचायतों के बीचो बीच एकमात्र यही बालिका विद्यालय अवस्थित है इसलिए बालिका विद्यालय की स्वीकृति नितांत आवश्यक है. मंत्री जगरनाथ महतो ने अंबा प्रसाद को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी.
Average Rating