बड़कागांव: पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना से विस्थापित एवं प्रभावित ग्राम के प्रतिनिधिमंडल के संग विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया. इस दौरान बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, सिंदवारी मुखिया करम राम, वार्ड सदस्य मोहम्मद सरफराज एवं रैयत मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान उक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा एवं कंपनी के नीतियों के खिलाफ, गैरमजरूआ भूमि मुआवजा नहीं मिलने, जबरदस्ती कार्य करने, रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं कराने संबंधित कई शिकायतों को रखा. इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गैरमजरूआ भूमि मे लगभग 30 वर्षों से भी अधिक समय तक दखल कब्जा होने के बावजूद भी गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की बात पर प्रकाश डाला एवं शीघ्र इस पर निर्णय लेने हेतु निवेदन किया वहीं उन्होंने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का अनुपालन कर 2013 कानून के तहत मिलने वाले लाभ सभी विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की बात कही.
Average Rating