बड़कागांव: मंगलवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत का दौरा किया एवं स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों की राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन समेत जरूरतों को ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. विधायक ने रोड,गली, शमशान सेड इत्यादि की समस्याओं को खुद से नोट कर संबंधित विभाग में भेजने एवं कार्य को धरातल पर उतारने को लेकर आश्वस्त किया.
इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि लोगों की मूलभूत समस्याओं को जानने के लिए पंचायत स्तर का दौरा किया जा रहा है, क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है एवं उनकी समस्याओं से रूबरू होने तथा ऑन द स्पॉट निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष प्रकाश साव, पंचायत समिति कौशल्या देवी, सुरेश महतो, संतोष राणा, प्रसाद महतो, अशोक कुमार , भुनेश्वर साव, भागी महतो, विजेंद्र कुमार,केशव नाथ महतो, नीलम कुमारी, कविता देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Average Rating