Hazaribagh News: कंडाबेर माता स्थान के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शिलान्यास, कहा- पर्यटन स्थल का दिलाऊंगी दर्जा

jharkhandtimes

MLA Amba Prasad laid the foundation stone for the restoration work of Kandaber Mata place
0 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

केरेडारी: शुक्रवार को केरेडारी प्रखंड अंतर्गत कंडावेर स्थित मां अष्टभुजी मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों के द्वारा किया गया. मां अष्टभुजी माता स्थान परिसर में पहुंचने पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं ढोल बाजे के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया. विधायक ने माता स्थान जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सिलापट अनावरण एवं विधिवत पूजा पाठ करके किया. विधायक ने सर्वप्रथम मां अष्टभुजी का पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ किया.

इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कंडावेर माता स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हूं. क्षेत्र के कई पर्यटन स्थल का समुचित विकास किया जा रहा है, आने वाले दिनों में बड़कागांव विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाया जाएगा.

ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद के प्रयासों के बदौलत ही मां अष्टभुजी माता स्थान के सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य जिला परिषद से पास हुआ है 50 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कार्य होगा. विधायक अंबा प्रसाद ने इस कार्य को पास कराने के लिए विधायक ने लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा था और अंततः अब कंडाबेर माता स्थान के जीर्णोद्धार का कार्य शिलान्यास के पश्चात प्रारंभ होने वाला है.

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, मां अष्टभुजी ज्योतिषाचार्य पुजारी उमेश पाठक, दिलदार अंसारी कंडाबेर मुखिया दिनेश साव बेलतू मुखिया जितनी देवी, कांग्रेश पंचायत अध्यक्ष बालेश्वर साव, अशोक बंटी राज, राजेश्वर साव, कांग्रेश पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम, बारीयातु मुखिया विकास साव,बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड मुखिया लीलावती कुमारी, सांड पंचायत पूर्व मुखिया भीखन महतो ठिकेदार अजीत कुमार महतो, अजीत कुमार, रितलाल साव, रूपलाल साव, मोहम्मद तूफानी मियां, उर्फ खुर्सिद समेत कई लोग मौजूद थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment