विधायक अंबा प्रसाद ने किया गोंदलपूरा दुर्गा मंडप से बस्ती जाने वाली पथ निर्माण का शिलान्यास

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपूरा दुर्गा मंडप से बस्ती होते हुए दुर्गा मंडप तक संपर्क मार्ग की जर्जर हालत से परेशान लोगों को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) के प्रयास से लगभग निजात मिल ही गया है, लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत डीएमएफटी मद से लगभग एक करोड़ की राशि से सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान होने के पश्चात दिन रविवार को इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया| विधायक अंबा प्रसाद द्वारा इस जर्जर सड़क से स्थानीय निवासियों व आसपास के गांवों के लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला डीएमएफटी मद से उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराई है|

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बाजे के शोर के बीच फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद नारियल फोड़कर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क का सिलापट अनावरण करते हुए शिलान्यास किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और जिस भी ग्राम में सड़कों का निर्माण बच गया है वहां भी सड़कों का निर्माण जल्द कराया जाएगा| उन्होंने कहा कि विकास के मामले मे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है| वहीं उन्होंने सड़क निर्माण करा रहे अधिकारी और संवेदक को उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं करने की हिदायत दी, साथ ही लोगों से निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कही|

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विशेश्वर नाथ चौबे, मुखिया बासुदेव यादव, उप मुखिया रवि कुमार, लालचंद यादव, त्रिलोकी साव, वार्ड सदस्य यशोदा देवी,विधायक अंचल एवं ब्लाक प्रभारी सुरेश महतो,नरेंद्र यादव, संतोष यादव, जग्गू महतो, कॉमल महतो, परमेश्वर महतो, फागुन गोप,चरण गोप, यशोदा देवी, आरती देवी, मृदुला देवी समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे|

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment