बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मंडा पर्व मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में चेपाकला मे पूजा समिति के द्वारा मंडा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद मौजूद रहे. अंबा प्रसाद चेपा कला पहुंचकर भारी मात्रा में उपस्थित सभी शिव भक्तों को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना किया साथ ही साथ लोटन सेवा, लपरभंगी, पटभंगी पूजा भी पूरे विधि विधान के साथ किया गया.
मंडा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड का यह पर्व पूर्वजों का दिया हुआ सबसे ऐतिहासिक धरोहर है. लोक पर्व मंडा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है| यह पर्व अच्छी बारिश एवं क्षेत्र के समृद्धि के लिए मनाया जाता है तथा इस दौरान शिवभक्त 7 से 9 दिन तक लगातार उपवास करने के बाद आग पर चलने एवं ऊंचाई पर पीठ पर लगे हुक के सहारे झूलते हुए भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करते हैं एवं अंगारों पर चलकर शिव भक्त आस्था के कठिन परीक्षा देते हैं. भक्ति और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को काफी कम मिलता है जहां बड़े से बड़े एवं नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर चलते हैं.
मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ,मुखिया अनिकेत कुमार, उप मुखिया भाग्यवती देवी, प दू म साव, राजेश कुमार, रामकृपाल कुमार समेत भारी मात्रा में श्रद्धालु मौजूद थे.
Average Rating