Hazaribagh News :रामगढ़ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुई विधायक अंबा प्रसाद, अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रखी अपनी बात

jharkhandtimes

MLA Amba Prasad attended the meeting of Ramgarh District Mineral Foundation Trust
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

विधायक अंबा प्रसाद के प्रस्ताव पर पतरातू में अस्पताल एवं स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, अगली बैठक में होगी विस्तृत चर्चा

रामगढ़/ पतरातु: रामगढ़ समाहरणालय के सभाकक्ष में रामगढ़ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद जयंत सिन्हा ने की. उक्त बैठक में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रही.

वहीं, विधायक अंबा प्रसाद के प्रस्ताव पर पतरातू में अस्पताल निर्माण और स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली जिसकी विस्तृत चर्चा अगली बैठक में होगी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पतरातू बहुत बड़ा प्रखंड होने के कारण एवं लोगों तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं पहुंच पाती है वही पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खराब हालत एवं जर्जर भवन पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए नए अस्पताल भवन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. युवा खिलाड़ियों के लिए व्यापक स्तर पर खेल मैदान एवं अन्य सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर विधायक ने पतरातू प्रखंड में स्टेडियम निर्माण की बात कही जिसे बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया.

वही विधायक ने पूर्व में भेजे हुए सभी अनुशंसा पर कार्य करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि पूर्व में भेजे गए अनुशंसा पर काफी कम कामों की स्वीकृति हुई है एवं बचे हुए कार्यों का अनुमोदन हेतु प्रस्ताव इस बैठक में वापस नहीं लाया गया एवं उन्हें दरकिनार किया गया जो कि गलत है इसीलिए बाकी बचे अनुशंसा को भी अनुमोदन के लिए अगली बैठक मे लाया जाए एवं अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे पतरातू प्रखंड वासियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने प्रत्येक पंचायतों में जलापूर्ति योजना चालू कर पेयजल की समस्या को दूर कराने हेतु पीएचडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया,

वहीं उन्होंने मौजूद पेयजल विभाग के अधिकारी को पूरे क्षेत्र में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध करने हेतु कहा एवं सभी ग्राम पंचायत में पेयजल की उत्तम सुविधा उपलब्ध हो ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment