रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत नया नगर बरकाकाना स्थित अंसार आबाद दुर्गी में हजरत हिदायतुल्लाह शाह दातार आमतुल्लाह मजार मे हर वर्ष की भांति सालाना उर्स का आयोजन किया गया. उर्स के अवसर पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) मुख्य रूप से मौजूद रही. वही बरकाकाना पहुंचने पर मुस्लिम धर्मावलंबियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया. अंबा प्रसाद ने मजार में चादर तथा फूल पेश कर क्षेत्र के अमन-चैन एवं विकास तथा सद्भाव की दुआ मांगी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में विकास का काम किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में विकास कार्य में और भी गति देने का काम किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव मोहम्मद शराफत अली, कोषाध्यक्ष आजाद अंसारी,मजार का खादिम जौहर अली, मोहम्मद सफाकत समेत कई लोग मौजूद थे.
मजार में चादरपोशी के बाद विधायक अंबा प्रसाद पतरातू प्रखंड अंतर्गत मुंडा टोला तेलियातू बरकाकाना में आयोजित श्री श्री 1008 हनुमान प्रतिष्ठा महायज्ञ के अवसर पर प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद शामिल रहे और प्रवचन कार्यक्रम का अंबा प्रसाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसके पश्चात कीर्तन भजन के साथ प्रवचन का शुभारंभ हुआ. दिन मंगलवार को मुंडा टोली में आयोजित हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक का हाथ में फूल देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने विधिवत पूजा अर्चना कर गांव व क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में सकारात्मक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर शिबू महतो, संजीव साहू समेत कई लोग मौजूद थे.
Average Rating