केरेडारी प्रखंड अंतर्गत हेवई पंचायत का विधायक अम्बा प्रसाद ने दिन रविवार को दौरा किया एवं उक्त पंचायत के विभिन्न ग्रामों में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक किया साथ ही साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की.
विधायक के द्वारा सबसे पहले पंचायत के हरला का दौरा किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर बारी बारी से रखा. विधायक अंबा प्रसाद ने समस्याओं को सुनने के पश्चात ऑन द स्पॉट निदान किया वहीं अन्य समस्याओं को विधायक ने खुद से नोट कर संबंधित विभाग से निष्पादित करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात विधायक ने हेवई पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की जहां लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा.
इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सभी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान यथाशीघ्र किया जाएगा एवं पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया भारती देवी,पंचायत अध्यक्ष मेहंदी हसन, मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, सदर अब्दुल सलाम,अक्षयवट दुबे, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद जिलानी, मनोज साव, मोहम्मद सजार, मोहम्मद इजहार, बालेश्वर महतो, कुलदीप महतो, विष्णु भुइया, बबीता देवी, कुंती देवी, पम्मी देवी, सविता देवी, सोनिया देवी समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
Average Rating