Crime In Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है। यहां 6 लाख रुपये की खातिर 15 साल के लड़के ने अपने ही 12 वर्षीय चचेरे भाई का पहले अपहरण किया। फिर जब उसे वो रकम नहीं मिली तो उसने 2 लोगों के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को पत्थरों से बनी गुफे में फेंक दिया।
बता दें की पुलिस ने नाबालिग आरोपी सहित 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर कोल्हुवा कुदर स्थित दुलकी नदी के पत्थरों से बनी गुफा से मृतक का शव बरामद करके पुलिस ने हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल, बेटे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिवार वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके बच्चे का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका अपना चचेरा भाई हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें की पैसों की लालच में एक भाई इतना अंधा हो गया कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भाई का पहले अपहरण किया। इसके बाद अपने ही परिजनों को फोन कर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिले और भेद खुलने के डर से आरोपियों ने नाबालिग बच्चे की हत्या कर उसके शव को पत्थरों के बीच बने गुफा में छुपा दिया था।
Average Rating