झारखंड : पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारीभांग गांव में एक विवादित (Controversial) तालाब के जीर्णोद्धार (Restoration) के दौरान एक हादसा हुआ है, इस हादसे में एक नाबालिक बच्चे की जान चली गयी. इस घटना को दबाने के लिए गांव के दबंगों ने परिजनों पर दबाव भी बनाया, दबाव में आकर बच्चे के परिजन शव को लेकर भाग गए. पुलिस के दखल अंदाजी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामलाः मारी भांगगांव में एक तालाब का जीर्णोद्धार (Restoration) कार्य चल रहा था. इस तालाब को लेकर विवाद है और प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाकर रखी है. इसी गांव के कथित दबंग शनिवार को तालाब का जीर्णोद्धार (Restoration) का काम जबरदस्ती करवा रहा था. इसके लिए एक ट्रैक्टर का प्रयोग किया जा रहा था, जिसे एक नाबालिग चला रहा था. इस तालाब से कुछ दूरी पर दिलखुश कुमार नामक नाबालिग खेल रहा था. इसी दौरान वो अचानक इस ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, उसे आनन-फानन के लिए इलाज में एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के क्रम में दिलखुश कुमार की मौत हो गई.
शव लेकर भाग गए परिजनः वहीं, गांव के कथित दबंगों के दबाव में आकर परिजन ने बिना पोस्टमार्टम और पुलिस Inquiry के शव को लेकर घर चले गए. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू किया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, पुलिस के बार-बार आग्रह में बावजूद परिजन शव को पुलिस के हाथों सौंपने को राजी नहीं हुए. गांव के दबंग नहीं चाहते थे कि शव का पोस्टमार्टम हो और यह मामला आगे बढ़े, वो शव का अंतिम संस्कार करवाना चाहते थे.
नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टरः हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए. पुलिस ट्रैक्टर मालिक और चालक पर कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर को एक नाबालिक ही चला रहा था. इधर पुलिस ने बच्चे को टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया है कि पुलिस में आग्रह के बावजूद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए लेकिन पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Average Rating