मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड में सुखाड़ जैसे स्थिति पर किया बैठक, कहा- किसानों की सहायता के लिए कृत-संकल्पित है सरकार

jharkhandtimes

Minister Badal Patralekh held a meeting on drought-like situation in Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

Ranchi :झारखंड में सुखाड़ जैसे हालात पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) ने हाई लेवल मीटिंग किया. मंत्री बादल पत्रलेख ने इस बैठक में कहा कि झारखंड में कम बारिश चिंताजनक है. किसानों को लेकर सरकार गंभीर है. सरकार हरसंभव किसानों को राहत देने के लिए कृत संकल्पित है.

उन्होंने कहा कि विभाग में उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारियों को जिला स्तर पर जाकर मॉनिटर करने और किसानों की वर्तमान हालात का आकलन जमीनी स्तर पर करने की जरूरत है. इसे लेकर विभागीय सचिव अबूबकर सिद्दीक भी लगातार बैठक कर रहे हैं. विभागीय सचिव ने 24 जिले में मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाने का निर्देश भी दे दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है की तमाम पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त जिला के उपायुक्त से संपर्क स्थापित कर जिले में अल्प वृष्टि के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों की जानकारी लें. सुखाड़ से प्रभावित प्रखंडों के सर्वाधिक प्रभावित गांव का रेंडमली चयन कर क्षेत्र भ्रमण करें. उन्होंने जिला जाने वाले पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अल्प वृष्टि से प्रभावित फसल इलाकों का आकलन कर प्रतिवेदन 10 अगस्त से पहले दें.

वहीं विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक (Abu Bakar Siddiq) ने कहा कि जिला स्तर के पदाधिकारी ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट लेकर किसानों के राहत के लिए उचित कार्य योजना बनाने काम करें, ताकि इससे हम अपने किसान भाइयों को सुनियोजित तरीके से फ़ायदा पहुंचाने का काम कर सकें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment