Crime In Jharkhand: राजधानी से गिरफ्तार हुआ करोड़पति चोर, 50 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

jharkhandtimes

Millionaire thief arrested from Rajdhani
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

Ranchi : झारखंड के रांची में पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर चोर धीरज जालान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2 साल पहले भी चोर धीरज जालान गिरफ्तार हुआ था. उस समय उसके पास से विदेशी करेंसी के साथ 2 करोड़ के चोरी के सामान बरामद हुए थे. इस बार रांची पुलिस ने धीरज को एक कार से सामान चोरी करने के आरोप में दबोचा है. वहीं, थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि आरोपी धीरज पर रांची के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं. गोंदा पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी धीरज पर शहर में 50 से ज्यादा मामले दर्ज है. इसमें से 18 मामले गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान उड़ाने के हैं. इसके अलावा वह अन्य कई घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है.

इस बीच पूछताछ में धीरज जालान ने बताया कि हाल-फिलहाल में स्कूल-कॉलेजों के बाहर विद्यार्थियों के स्कूटी की डिक्की से जितने भी मोबाइल की चोरी की हुई है, उसी ने किया है. उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उन चोरी के मोबाइल को वह नामकुम और टाटीसिलवे इलाके में कुछ दुकानदारों को बेच चुका है. पूछताछ में उसने उन दुकानदारों के नाम के भी खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि शहर में हाल के दिनों में उसने कई छोटी-बड़ी गाड़ियों की भी चोरी की है. वहीं, शातिर चोर धीरज जालान वाहन चोर गिरोह का सरगना है. उसका नेटवर्क रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़ आदि जगहों पर फैला हुआ है. वह खुद तो गाड़ियां और उसमें रखे सामान उड़ाता ही था, साथ ही उसने इस काम में अपने कई गुर्गों को भी लगा रखा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment