Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं ग्रामीण, योजनाओं में बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

jharkhandtimes

Middlemen will not be tolerated in government schemes: CM Hemant Soren
0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

Sahibganj: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) आज साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड स्थित धरमपुर मैदान में ग्राम प्रधान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और राज्य वासियों के कल्याण के लिए सरकार कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही हैं . लेकिन, अक्सर ग्रामीणों को ना इन योजनाओं की जानकारी हो पाती है और ना ही वे इन योजनाओं से जुड़ पाते हैं. वे योजनाओं का फ़ायदा लेने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ग्राम प्रधानों का सम्मेलन आयोजित करें . इस सम्मेलन में उन्हें सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाए , ताकि वे गांव-गांव जाकर डुगडुगी अथवा अन्य पारंपरिक माध्यमों से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के महत्व से अवगत कराते हुए उसका लाभ उन्हें देना सुनिश्चित करें. इस समारोह में उन्होंने साहिबगंज, पाकुर, गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया .

CM सोरेन ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं , उसका पूरा फ़ायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए. कई बार शिकायतें मिलती है कि योजनाओं की जानकारी नहीं होने की कारण ग्रामीणों को बिचौलिया झांसा देकर अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं और फर्जी तरीके से उसे मिलने वाला लाभ अपनी जेब में भर लेते हैं. सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है. अब किसी भी योजना में किसी भी तरह की बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योग्य लाभुकों को ही योजनाओं का पूरा लाभ मिले.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड मुख्यालयों में ग्रामीणों का सबसे ज्यादा आना -जाना लगा रहता है। ऐसे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए हर संभव कदम उठाएं. उन्हें प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवनों और अन्य सरकारी भवनों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित होर्डिंग्स और बैनर्स आदि लगाएं, ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके. अगर कोई योजना का लाभ लेने के लिए आये तो अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ उसे योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें ।कोई भी व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में सुखाड़ को लेकर हमारी सरकार काफी चिंतित है. ऐसे स्थिति से निपटने के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है. गांव से पलायन नहीं हो. ग्रामीणों को अपने ही घर में रोजगार मिले. इसके लिए सरकार कई योजनाएं शुरू करने जा रही है. योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में आप जैसे ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका है. आप गांव के मार्गदर्शक होते हैं. ऐसे में किसान, मजदूरों और ग्रामीणों को सुखाड़ जैसे हालात में राहत मिले , इसमें आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं. आपके सहयोग से सुखाड़ से निपटने में सरकार निश्चित तौर पर कामयाब होगी.

CM सोरेन ने कहा कि सरकार की सेवा दे रहे सभी श्रेणी के कर्मियों के लंबे वक्त से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हमारी सरकार ने सरकारी सेवकों के पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश, सहायक पुलिस कर्मियों को अवधि विस्तार, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका के लिए सेवा शर्त नियमावली, जल सहियाओं का मानदेय फिर से शुरू करने जैसी मांगों को पूरा करने का काम किया है. वहीं, राज्य के मूल निवासियों और आदिवासियों के लिए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय हमारी सरकार ले चुकी है. आने वाले दिनों में उन सभी समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे जो राज्य के विकास और लोगों के मान -सम्मान और हक अधिकार से जुड़ा होगा. इस समारोह में राजमहल सांसद विजय हांसदा, साहिबगंज जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कु, साहिबगंज गोड्डा और पाकुड़ के DC समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment