Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कोठीटांड और के लइयो करमाली टोला में 4 दिनों के अंदर आधा दर्जन कौए की मौत का मामला सामने में आया है. इसके लेकर ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. लईयो के लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि लईयो में कई जगहों से मिथेन गैस (Methane gas) का रिसाव हो रहा है. इसके वजह से कौए मर रहे हैं. लईयो में अब तक आधा दर्जन कौए की मौत हो गयी है. मांडू प्रखंड के पशु चिकित्सक तारिक अनवर ने कहा कि मिथेन गैस का पक्षी पर असर नहीं पड़ता. कौआ द्वारा मरे हुये जानवर को खा लेने के वजह से उसकी मौत हो सकती है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) मिथेन गैस के लगातार रिसाव को लेकर गंभीर नहीं है. स्थानीय लोगों के लिए दिनोंदिन भयावह होता जा रहा है. गैस रिसाव से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी होने की आशंका है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से क्षेत्र में मर रहे पक्षियों की जांच की मांग की है, ताकि पक्षी की मौत का कारण स्पष्ट हो सके और इसका पता लोगों को चल सके.
Average Rating