Ranchi: भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही आग के कारण झारखंड के कई जिलों में लोगों का जीना दूभर हो गया है. हीट वेव का असर ऐसा दिख रहा कि सुबह से ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड समेत 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. झारखंड समेत देश के करीब 70 प्रतिशत हिस्से की 80 फीसदी आबादी भीषण गर्मी से झुलस रही है. आने वाले समय में गर्मी और परेशानी बढ़ाएगी. मई में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक भारत गर्मी के भीषण दौर से गुजर रहा है. IMD वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व ओडिशा के कुछ हिस्सों में तो तापमान अभी ही 45 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. देश के बड़े हिस्से में अगले 5 दिनों तक लू का कहर रहेगा. ऐसे में घर से निकलना जानलेवा हो सकता है. इसके बाद के अगले तीन दिनों तक तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ेगा. फिर थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह तक स्थिति गंभीर बने रहने की आशंका है. मई के दूसरे सप्ताह से बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार इस साल मार्च 122 साल में सबसे अधिक गर्म रहा. इस बीच 71 फीसदी कम बारिश हुई. गेहूं की पैदावार में 35 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.
Average Rating