Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. धीरे- धीरे ठंड जा रही है और गर्मी दस्तक देने लगी है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले 5 दिनों में राज्य के तापमान में वृद्धि होगी. यह वृद्धि 5 से 6 डिग्री तक हो सकती है.
दरअसल, रविवार सुबह को राजधानी रांची का तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम 15.2 डिग्री दर्ज किया. सुबह के तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है. इसका सीधा अर्थ है कि अब धीरे- धीरे कई महीनों से बंद आपके घर पंखा अब चलने लगेगा. राज्य के अन्य भागों में भी तापमान बढ़ गया है. जमशेदपुर का अधिकतम 32.8 और न्यूनतम 17.9 डिग्री सबसे अधिक रहा.
आपको बता दें की मौसम विभाग ने बदलते मौसम के पीछे बड़ी वजह के रूप में बदलते हवा के रूख को बताया है. पूरे राज्य में अधिकतम 3 और न्यूनतम सामान्य तापमान से 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उत्तर दिशा से आनेवाली हवा के साथ पश्चिम की शुष्क और गर्म हवा ने भी मौसम का मिजाज बदला है. धीरे- धीरे पश्चिम की गर्म हवा जोर पकड़ेगी और वातावरण गर्म होने लगेगा. राज्य में अक्तूबर मध्य के बाद बारिश नहीं हुई है, ऐसे में अभी बारिश की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही.
वहीं, धरती की सतह सूख रही है. नमी कम हो जाने से वातावरण और गर्म हो रहा है. 19 फरवरी को कायम हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव कम हो चुका है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Scientist Abhishek Anand) ने कहा, आने वाले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है गर्मी और बढ़ेगी.
Average Rating